MEMBER STRUCTURE

उत्तर प्रदेश राष्ट्रपति अधिनियम (परिष्कारों सहित पुनः अधिनियगन) अधिनियम, 1973 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या -30 सन 1974) द्वारा परिष्कारों सहित यथा पुनः अधिनिमित उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम, 1973 (राष्ट्रपति अधिनियम संख्या-11 सन 1973 ) की धारा 4 की उपधारा (1) और (3) के अधीन प्राधिकरण बोर्ड के गठन का प्रावधान है जिस हेतु शासन की अधिसूचना संख्या - 275/आठ-10-16-03 गठन /97 दिनांक 28 अक्तूबर 2016 के द्वारा "बस्ती विकास क्षेत्र" के लिए निम्न एक प्राधिकरण का गठन करते हैं जिसे "बस्ती विकास प्राधिकरण" कहा जायेगा :-


बस्ती विकास प्राधिकरण बोर्ड संरचना
क्र० सं० अधिकारी का नाम पदनाम पदेन
1. श्री अनिल कुमार सागर (IAS) आयुक्त बस्ती मण्डल , बस्ती अध्यक्ष
2. डा० राजशेखर (IAS) जिला मजिस्ट्रेट , बस्ती उपाध्यक्ष
3. श्री योगेश चन्द्र (विशेष सचिव) सचिव , आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन अथवा उसका नाम निर्देशिती पदेन सदस्य
4. श्री गोपाल खरे (मुख्य कोषाधिकारी) सचिव , वित्त विभाग, विभाग उत्तर प्रदेश शासन अथवा उसका नाम निर्देशिती पदेन सदस्य
5. श्री अनूप श्रीवास्तव मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक , उत्तर प्रदेश पदेन सदस्य
6. श्री आशुतोष सिंह (अधीक्षण अभियंता) प्रबंध निदेशक ,जल निगम , लखनऊन अथवा उसका नाम निर्देशिती पदेन सदस्य
7. श्री मणिभूषण तिवारी मुख्य नगर अधिकारी / अधिशाषी अधिकारी ,नगर पालिका परिषद् बस्ती पदेन सदस्य

नगर पालिका परिषद् बस्ती के सभासदों द्वारा अपने में से निर्वाचित किये जाने वाले चार नामित सदस्य
क्र० सं० सदस्य का नाम पदनाम पदेन
1. मा० श्री परमेश्वर शुक्ल उर्फ़ पप्पू सभासद नगर पालिका परिषद् बस्ती सदस्य
2. मा० श्री चुनमुन लाल सभासद नगर पालिका परिषद् बस्ती सदस्य
3. मा० श्री मोहम्मद इद्रीश सभासद नगर पालिका परिषद् बस्ती सदस्य
4. मा० श्री प्रमोद कनौजिया सभासद नगर पालिका परिषद् बस्ती सदस्य

राज्य सरकार द्वारा नाम निर्दिष्ट तीन सदस्य
क्र० सं० पदनाम पदेन
प्रतीक्षित