DEVELOPMENT AREA

उत्तर प्रदेश शासन

आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग 10
संख्या 106/आठ-10-16-03 गठन /97 लखनऊ, दिनांक 28 अक्तूबर 2016

अधिसूचना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रपति अधिनियम (परिष्कारों सहित पुनः अधिनियगन) अधिनियम, 1974 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या -30 सन 1974) द्वारा परिष्कारों सहित यथा पुनः अधिनिमित उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम, 1973 (राष्ट्रपति अधिनियम संख्या-11 सन 1973 ) की धारा 3 के अधीन प्राधिकरण बोर्ड के गठन का प्रावधान है जिस हेतु शासन की अधिसूचना संख्या - 106/आठ-10-16-03 गठन /97 दिनांक 28 अक्तूबर 2016 के द्वारा जिला बस्ती में निम्नलिखित क्षेत्र को उक्त अधिनियम के प्रयोजनों के लिए विकास क्षेत्र घोषित करते हैं :-

बस्ती विकास क्षेत्र
PDF Document Attached